पंचायत चुनाव : तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

0
474
एग्जिट
देहरादून,  उत्तराखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार सुबह आठ बजे से जारी है। इस बार करीब 13.66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 21 अक्टूबर को होगी और इसी दिन परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।
हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह बना हुआ है। पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी है। मतदान में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं।
सुबह आठ बजे से पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हो गया। इस दौरान कई स्थानों पर सुबह से ही लाइन लग गई। कहीं कोई गड़बड़ी और विवाद की सूचना नहीं है। मतदान शांतिपूर्ण शुरू होने से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है। मदतान शाम पांच बजे तक चलेगा।