जिले में हर्षोल्लास से मनाई जायेगी पंत जयंती

0
1698

रुद्रपुर। जिले में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत का 131 वीं जयन्ती 10 सितम्बर हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। इस मौके पर प्रभात फेरी व विद्यालयों में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निबंध व चित्रकला का आयोजन भी किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजित बैठक में रूप-रेखा तय की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत ने देश-प्रदेश व समाज के लिए अपना बहुत बडा योगदान दिया है, हम उनके आदर्शो का सम्मान करते हुए देश व प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा वह इन कार्यक्रमों की स्वयं माॅनिटरिंग करेंगे। जनपद के सभी सरकारी कार्यालयो में दस सितम्बर को प्रातः 11 बजे पंतजी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा।
उन्होंने सभी अधीशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कार्यक्रम स्थलों, पंत पार्को व पंतजी की मूर्तियों में साफ-सफाई व रंग रोगन का कार्य तत्काल किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में पतंजली की सभी मूर्तियों पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
बैठक में अधीशासी अधिकारी किच्छा संजीव मल्होत्रा के न पहुंचने को गम्भीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में ओसी कलेक्ट्रेट नरेश दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, एचसी पंत, ललित भट्, राजेश कुमार, अशोक रघुवंशी, एमएस रावत, रामप्रकाश गुप्ता, देव दत्त आर्य, कार्तिक राय, मयंक अग्रवाल, उप शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।