मनमोहन सिंह पंतनगर विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त

0
741

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर के नए कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है। डा. चौहान फिलहाल करनाल स्थित डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट के कुलपति का कामकाज देख रहें हैं। राजभवन से इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) की ओर से 15 अगस्त (सोमवार) को जारी ओदश में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पन्तनगर के कार्यवाहक कुलपति के नियुक्त की गई 14 अप्रैल को अतिक्रमित करते हुए पंतनगर यूनिवर्सिटी का कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को कुलपति बनाया गया है। आदेश में कहा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूरा होने से पहले तक की अवधि तक कुलपति पद पर बने रहेंगे।

गौरतलब है कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. तेज प्रताप सिंह का कार्यकाल काफी पहले खत्म हो चुका है। उनके बाद कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शुक्ला को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वो अप्रैल से ये जिम्मेदारी थी।