स्वच्छता में पंतनगर विश्वविद्यालय को सम्मान

    0
    2309

    राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में पंतनगर का गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को स्वच्छ उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर द्वारा दिल्ली स्थित अशोक होटल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।

    Panthnagar2

    विश्वविद्यालय की ओर से निर्माण एवं संयंत्र निदेशक इंजीनियर एसएस गुप्ता और तकनीकी एवं योजना प्रकोष्ठ समन्वयक डा. मनोज कुमार ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कुल 3500 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से मात्र 174 संस्थानों के आवेदन निर्धारित मानकों के अंतर्गत पाए गए। इन 174 संस्थानों में केंद्रीय टीम द्वारा निरीक्षण के बाद, आंकलन के आधार पर संस्थानों को दो वर्गों (राजकीय एवं निजी संस्थानों) के तहत श्रेणीबद्ध किया गया। यह सम्मान प्राप्त होने पर कुलपति डा. जे कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि पंत विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इसका श्रेय विवि के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्याíथयों एवं परिसरवासियों को देते हुए अपेक्षा की कि परिसर को इसी तरह स्वच्छ बनाए रखने में सबका सहयोग निकट भविष्य में भी प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में पंत विश्वविद्यालय को राजकीय संस्थानों की श्रेणी में यह सम्मान प्राप्त हुआ है।