भीमताल में सितंबर से शुरू होगी पैराग्लाइडिंग

0
550
FILE

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने कहा है कि जनपद के भीमताल में सितंबर से पैराग्लाइडिंग फिर शुरू होगी। आईटीडीबी के अधिकारियों द्वारा जनपद के भीमताल में पैराग्लाडिंग का संचालन करने वाली विभिन्न कंपनियों के उपकरणों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी-साहसिक पर्यटन कर्नल अश्विन पुंडीर ने यह बात कही। निरीक्षण करने वाली टीम में अपर निदेशक विवेक चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं एयरो स्पोर्ट्स में नामित कमेटी के सदस्य शामिल रहे।

कर्नल पुंडीर ने बताया कि दो दिवसीय निरीक्षण के तहत फर्मों द्वारा चलाई जाने वाली पैराग्लाइडिंग में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया और पुराने उपकरणों को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके आधार पर सितंबर से भीमताल में पैराग्लाइडिंग शुरू करने के लिए परमिट का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों ने केएमवीएन के भीमताल परिसर में निर्मित साहसिक खेल भवन का भी जायजा लिया और यहां कयाकिंग व एयरो स्पोर्ट्स के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की।

यूटीडीबी के अपर निदेशक विवेक चौहान ने बताया कि इसके अलावा राफ्टिंग परमिटों के नवीनीकरण करने तथा सभी प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन किये जाने पर भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर थल क्रीड़ा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ रणबीर सिंह नेगी, नैनीताल जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, बीएसएफ के आरके पुनिया और एयरो कमेटी के सदस्य लक्ष्मण सिंह रावत मौजूद रहे।