शिक्षकों की तैनाती न होने से अभिभावकों में रोष

0
685

साहिया/विकासनगर। अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी राजकीय पूर्व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाजा में ‌शिक्षक तैनाती न होने से अभिभावकों में रोष है। उन्होंने शीघ्र शिक्षक तैनाती न होने पर 28 फरवरी से स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है। मांग के समर्थन में उन्होंने मुख्य ‌शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा।

कहा स्कूल में 111 छात्र अध्ययनरत हैं। लेकिन बीते छह माह से स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे चल रहा है। शिक्षक के अवकाश या सरकारी काम से बाहर चले जाने पर ताले लटक जाते हैं। एक शिक्षक के लिए तीन कक्षाओं को एक साथ पढ़ाना नामुकिन है। शिक्षक तैनाती न कर विभाग छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह नौटियाल, सुंदराम नौटियाल, आनंद सिंह आदि का कहना है कि मार्च माह में छात्रों की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। लेकिन अब तक शिक्षक तैनाती न होने से छात्रों का कोर्स ही पूरा नहीं हो सका है। छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पूर्व में विभाग ने शीघ्र तैनाती का भरोसा दिलाया था। लेकिन अब तक शिक्षक तैनाती नहीं हो सकी है। जिला शिक्षाधिकारी हेमलत्ता भट्ट ने कहा कि नए शिक्षक की तैनाती न होने तक खंड शिक्षा अधिकारी चकराता को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्कूल में ‌शिक्षक तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।