कारोबारी घराने की बॉस बनी परिणीती चोपड़ा

0
623

‘गोलमाल अगेन’ को मिली कामयाबी के बाद परिणीती चोपड़ा ने अगली फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। यशराज में बन रही फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ का पहला शेड्यूल शुरु हो चुका है जिसमें उनके साथ फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर भी हिस्सा ले रहे हैं। ये शेड्यूल दिल्ली में हो रहा है।

इस बीच फिल्म में परिणीती चोपड़ा के किरदार को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, परिणीती चोपड़ा इस फिल्म में एक कारोबारी घराने की कड़क बॉस की भूमिका में नजर आएंगी। परिणीती का कहना है कि, “पहली बार उनको इस तरह का किरदार करने का मौका मिला है।”

वहीं, अर्जुन कपूर इस फिल्म में हरियाणा के रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक सिपाही के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अर्जुन का लुक पहले ही सामने आ चुका है। यशराज की इस फिल्म का निर्देशन दीबाकर बनर्जी कर रहे हैं। अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा इससे पहले ‘इश्कजादे’ में साथ काम कर चुके हैं और इसके अलावा विपुल शाह की फिल्म ‘नमस्ते कनाडा’ में भी साथ काम कर रहे हैं। संदीप और पिंकी फरार को अगले साल 3 अगस्त 2018 को रिलीज करने की घोषणा की जा चुकी है।