जिला मुख्यालय नई टिहरी शहर व शहर के सुमन पार्क के नये तरीके से सौन्दर्यीकरण को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय ने रविवार को डीएम की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विधायक ने सौंदर्यीकरण कार्य स्थानीय शैली के अनुरूप करने के निर्देश दिए।
बैठक में जनपद टिहरी के जिला विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित नई टिहरी में सुमन पार्क के सौंदर्यीकरण और बाजार क्षेत्र के फसाड, म्यूरल, वाल पेंन्टिग, स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ व शौचालय निर्माण कामों का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। कंसल्टेंट ने सभी कार्यों का मास्टर प्लान बताते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन पार्क में ओपन जिम, श्रीदेव सुमन जी की भव्य प्रतिमा, फव्वारा व सेल्फी प्वांइट बनाकर पुर्नविकसित किया जाएगा। हनुमान चौक नई टिहरी से बाजार क्षेत्र में पांच सौ मीटर तक कार्य किये जायेंगे।
जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र दुम्का ने बताया कि कावल स्टोन से फुटपाथ का निर्माण, आर्कषक रेलिंग एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए बाजार को अति आकर्षक बनाया जायेगा। बाजार क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जायेगा।
बैठक में विधायक उपाध्याय ने कहा कि बाजार में फसाड सम्बन्धी कार्य स्थानीय पर्वतीय शैली के अन्तर्गत किए जायें। बैठक में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की।