पार्किंग की समूचित व्यवस्था न होने पर आय दिन झेल रहे जाम

0
436
tourists flocking mussoorie

चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर में वाहनों की संख्या के अनुरुप पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से आये दिन नगर के विभिन्न हिस्सों में जाम की स्थिति पैदा रही है। जिससे यातायात को बनाये रखने में पुलिस प्रशासन  मशकत करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पालिका से नगर क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने की मांग उठाई है।

गोपेश्वर में वाहनों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। लेकिन नगर क्षेत्र में बढती वाहनों की संख्या के अनुरुप पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। नगर में स्थित पैट्रोल पम्प पर जगह की कमी के चलते आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।  नगर के सुभाषनगर, हल्दापानी, हास्पीटल बैंड और मंडल रोड पर सड़क के संकरे होने के साथ ही सड़क किनारे खड़े अनियंत्रित वाहनों की आवाजाही में खासी दिक्कतें पैदा हो रही हैं।

स्थानीय निवासी हरेंद्र पंवार, राजेश कुमार और भूपेंद्र का कहना है कि नगर में पैदा हो रही जाम की स्थिति से जहां वाहनों के संचालन में चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं,वहीं पैदल राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पालिका परिषद, गोपेश्वर के , अधिशासी अधिकारी अनिल पंत ने कहा कि नगर क्षेत्र में पार्किंग की क्षमता से अधिक वाहन हैं। पालिका की ओर से नगर में दो मल्टीस्टोरी और दो सामान्य पार्किंग निर्माण किया गया है। अन्य स्थानों पर भी पार्किंग निर्माण प्रस्तावित है। जल्द ही दो से तीन नई पार्किंगों का निर्माण करवाया जाएगा।