सांसद खंडूरी ने 119 करोड़ से अधिक योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

0
722

चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर में उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं गढ़वाल सांसद मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने जनपद चमोली की पीएमजीएसवाई के तहत 119 करोड़ 5 लाख, 25 हजार की लागत से बनी एवं निर्मित होने वाली 19 मोटर मार्गों व पांच पुलों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया।

जनपद की जिन योजनाओं को लोकापर्ण किया गया, उनमें कुनार बैंड से घेस मोटर मार्ग लागत 1165.05 लाख, परखाल-डुगरी मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 512.35 लाख, नारायणबगड-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के किमी 03 से किमोली स्टेज-2 लागत 873.18 लाख, कुनार बैंड से घेस मोटर मार्ग के किमी 24 व 25 में 18 मी. स्पान स्टील गार्डर सेतु लागत 204.79 लाख, डुंग्री-रतगांव मोटर मार्ग किमी. 4 में 36 मी. स्पान स्टील गार्डर सेतु लागत 111.97, लौहगंज-वांक मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 151 लाख, नंदकेशरी-ग्वालदम मोटर मार्ग के किमी. 1 से जौला मोटर मार्ग के किमी. 4 में 36 मी. एवं किमी. 7 में 36 मी. स्पान स्टील गार्डर सेतु लागत 440.80, धुनाराघाट-डांगा मोटर मार्ग स्टेज 1 एवं स्टेज 2 लागत 413.60 लाख, सिमली पेट्रोल पंप-सेनू मोटर मार्ग स्टेज-1 एवं 2 लागत 854.76, कनखुलतल्ला-ग्वाड़ मोटर मार्ग स्टेज-1 एवं 2 लागत 491.58, लासी-सरतोली मोटर मार्ग किमी. 4 में 30 मी. एवं किमी 5 में 18 मी. स्पान गार्डर सेतु लागत 162.22 लाख, निजमुला-इराणी-गौणा-पाणा मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 1282.73 लाख, चमोली से पलेटी-सरतोली मोटर मार्ग (अपग्रेडेशन) लागत 60 लाख, पलसारी-बमियाला मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 327.87 लाख, लासी-सरतोली मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 321 लाख शामिल है।
वही जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें मलाई-भटक्वाली मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 239.94 लाख, घेस-ब्लाण मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 623.23 लाख, गीबर-पैव मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 264.36 लाख, मलगुड-मज्याडी मल्ली मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 362.96 लाख, नारायणबगड-भगोती मोटर मार्ग किमी. 10 से झिझोणी मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 609.6 लाख, डुग्री-रतगांव मोटर मार्ग से उपरीचकरतगांव मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 335.55 लाख, नंन्दप्रयाग-भैरणी मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 502.20 लाख, रिठोली-सुन्दरगांव मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 293.15 लाख एवं गौचर-डमडमा मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 1301.36 लाख शामिल है।