लक्सर से सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन दो साल बाद फिर हुई शुरू

0
802
कोटद्वार
FILE
बीते दो साल से रद्द चल रही सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन आज से लक्सर रेलवे ट्रैक पर दौड़नी शुरू हो गई है। रेलवे विभाग ने यात्रियों की मांग को देखते हुए पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन लखनऊ से रात 8ः10 पर चलेगी जो अगले दिन लक्सर रेलवे स्टेशन पर शाम के 3ः35 पर पहुंचेगी। ट्रेन के संचालन पर यात्रियों ने ली राहत की सांस ली है।
 लंबे समय से ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्रियों को असुविधा हो रही थी, लेकिन अब रेलवे प्रशासन ने इसे दोबारा शुरू कर दिया है। यात्रियों का कहना है कि कि लक्सर से लखनऊ जाने के लिए दिन में कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं थी। अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जिनका टिकट काफी महंगा होने के कारण उनमें सफर करना मुश्किल होता था, लेकिन पैसेंजर ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिली है। यह ट्रेन अब लखनऊ से रात को 8ः10 बजे चलेगी जो अगले दिन लक्सर रेलवे स्टेशन पर शाम 3ः35 पर पहुंचेगी। करीब एक घंटा लक्सर में रुकने के बाद यह आगे के लिए रवाना होगी।
 उन्होंने कहा कि लक्सर से लेकर सहारनपुर के बीच में कई छोटे-छोटे स्टेशन हैं, जिन पर एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं रुकती हैं। ऐसे में पैसेंजर ट्रेन के रुकने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए राहत मिलेगी। साथ ही कहा कि यात्रियों और स्थानीय पैसेंजरों ने रेल प्रशासन से इस ट्रेन के संचालन को लेकर कई बार लक्सर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था, अब उनकी मांग पूरी हो गई है।
लक्सर रेलवे स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का संचालन पुनः सुचारू कराया है जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस ट्रेन का सबसे ज्यादा फायदा रोजना अप-डाउन करने वाले यात्रियों और कर्मचारियों को होगा। ट्रेन रूट पर मेंटेनेंस कार्य के चलते बंद की गई थी।