पासपोर्ट सेवा केन्द्र का श्रीनगर में शुभारंभ

0
1187

श्रीनगर। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के छठवें पासपोर्ट सेवा केन्द्र का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने के लिए स्थानीय लोगों एवं गढ़वाल के लोगों की मुख्य मांग थी, जिसे केन्द्र और राज्य सरकार की मदद से आज जनता की सेवा के लिए खोल दिया है। लोगों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा।
उत्तराखंड डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जरनल विनय तिवारी ने इस मौके पर कहा कि राज्य के 214 आधार पंजीकरण केन्द्र डाकघरों में स्थापित करेगा। उन्होंने लोगों से डाक विभाग की पेंशन, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। पासपोर्ट सेवा केन्द्र के क्षेत्रीय अधिकारी ऋषि अंगरा ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन पचास लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। केन्द्र से पहला पासपोर्ट अंजन बहुगुणा को दिया गया। स्थानीय लोगों ने गढ़वाल के मुख्य केन्द्र बिंदु श्रीनगर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जाने पर विदेश मंत्री का आभार प्रकट किया।