पतंजलि व सरकार करेंगे किसानों को समृद्ध

0
728

उत्तराखंड सरकार और पतंजलि योगपीठ राज्य के विकास के लिए किसानों को समृद्ध करेंगे। इसको लेकर रविवार को पतंजलि और राज्य सरकार के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक कर रणनीति तैयार की।

पतंजलि योगपीठ और उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के किसानों की समृद्धि व उत्तराखण्ड के बहुमुखी विकास को लेकर अपर मुख्य सिचव रनवीर सिंह और सचिव आयुष एवं टूरिज्म मीनाक्षीसुंदरम् पतंजलि पहुंचे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड को हर्बल व ऑर्गेनिक कृषि एवं पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाने के लिए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की अध्यक्षता में विशेष कार्ययोजना तैयार की गई।

इस क्रम में किसानों को जड़ी-बूटी के बीजोें से लेकर औषधीय पौधों की व्यवस्था को उपलब्ध कराने व उसके लिए पतंजलि के साथ सहमति पत्र बनाने के विषय पर चर्चा की गई। साथ ही बड़ी गायों के संरक्षण, गोमूत्र व गोदुग्ध के लिए कार्ययोजना बनाने और इस संदर्भ में अनुसंधान कार्य को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई। गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी नितिन समेत विभिन्न विभाग जैसे कृषि, बागवानी, डेयरी, मेडिसिनल एरोमेट्रिक वृक्ष, आर्गेनिक बोर्ड, आई एपफएओ मत्स्य विभाग के अध्यक्ष एवं आयुष मंत्रालय उत्तराखण्ड चाय विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।