चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा पतंजलि योगपीठ

0
735

देहरादून। राजधानी देहरादून में आगामी 21 जून को आयोजित हो रहे चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में पतंजलि योगपीठ जुट गया है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में सोमवार को एक बैठक कर योग के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
सोमवार को गीता भवन देहरादून में पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी भाई राकेश की अध्यक्षता में आगामी 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में एक बैठक में विस्तार चर्चा की गई। इस दौरान विगत चार-पांच दिनों के कार्यों की समीक्षा की गई व आगामी कार्य योजना बनाई गई। राकेश ने बताया कि देहरादून वासियों के लिए प्रधानमंत्री के साथ योग करने का यह एक सुनहरा अवसर है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया साथ ही डेढ़ सौ योग कक्ष के संचालक शिक्षकों को निशुल्क प्रोटोकॉल प्रशिक्षण का बैनर वितरित किया गया। इसके साथ ही लगभग 20000 रजिस्ट्रेशन फॉर्म और इतने ही लीफलेट का वितरण भी किया गया।
भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी भाई भास्कर ओली ने बताया कि पूरे देहरादून एवं विकास नगर में 102 कक्षाओं में योग के साथ-साथ निशुल्क प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि 20 जून तक लगातार जारी रहेगा। महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी बहन सीमा ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्रों में आमजन भी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।उत्तर प्रदेश के प्रान्त प्रभारी भाई सुधांशु लखनऊ में हुए विगत वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अनुभवों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं। बैठक में ब्रह्मचारी भाई राम बाबू, उत्तराखंड के पूर्व राज्य प्रभारी भाई मोहन एवं सोहन, पूरन सिंह रावत,आनंद सिंह, राज्य कार्यालय प्रभारी राजेंद्र, महिला जिला प्रभारी मुन्नी सहित सैकड़ों की संख्या में योग शिक्षक योग साधक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।