कोरोनाः लोगों को राहत देने के लिए पतंजलि ने कई प्रोडक्ट किए सस्ते

0
1267
हरिद्वार,  योगगुरु बाबा रामदेव ने कोरोना संकट के चलते आम लोगों को राहत देने के लिए अपने कई उत्पादों के दामों में कमी की है। उन्होंने बताया कि साबुन 12.5 फीसदी सस्ता किया है। एलोवेरा, हल्दी, चंदन के दाम भी 12.5 फीसदी तक घटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना से संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। इस समय डरने की बजाय सावधानी बरतनी चाहिए।
बाबा रामदेव ने कहा कि हम देश को बाजार नहीं परिवार मानते हैं। इसीलिए प्रोडक्ट की कीमतें कम करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि पतंजलि जल्द सस्ता हैंड सैनेटाइजर भी लाएगी। उत्पाद सस्ता होने से लोगों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी।