पतंजलि बनाएगी 671 करोड़ की लागत से हर्बल पार्क

0
837

हरिद्वार । पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण और छत्तीसगढ़ वाणिज्य उद्योग विभाग के विशेष सविच डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षण किए। इसके तहत राजनांदगांव के ग्राम बिजेताला में कृषि व हर्बल प्रसंस्करण पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कंपनी 671 करोड़ का निवेश करेगी।

आचार्य बालकृष्ण ने रायपुर में बताया कि इस उद्योग में आंवला, एलोवेरा जूस तथा टमाटर कैचप के साथ अन्य कृषि उपजों से खाद्य वस्तुओं का उत्पादन किया जाएगा। बिजेताला में पतंजलि द्वारा लगभग 500 एकड़ में यह उद्योग स्थापित किया जाएगा। इससे रोजगार का सृजन होगा। इस उद्योग से प्रत्यक्ष रूप से लगभग 2200 तथा परोक्ष रूप से लगभग 22000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। पतंजलि आयुर्वेद किसानों से सीधे उनकी फसल खरीदेगी तथा हर्बल पार्क में उसको प्रसंस्करित करेगी। किसानों को बिचैलियों के मनमाने भाव पर फसल बेचने की मजबूरी से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के विकास के लिए पतंजलि के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पतंजलि योगपीठ वर्षों से राष्ट्रसेवा के कार्य करते हुए रोजगार का सृजन करती रही है। इससे युवाओं को न सिर्फ आगे बढ़ने का अवसर मिला है अपितु उनकी क्षमताओं का भी विकसित हुआ है। अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव में आचार्य बालकृष्ण रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे। उन्होंने विवि द्वारा तैयार किए गए सर्पगंध, अश्वगंध, गिलोय, केवांच, ऐलोवेरा, लैमन ग्रास, अपराजिता, पचैली, हडजोड़ व पान सहित लगभग 160 औषधीय एवं सुगंधित पौधों की प्रजातियों का अवलोकन किया तथा उन्हें खरीदने में रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए विवि को अलग से प्रस्ताव भेजेंगे। कृषि विवि के कुलपति डाॅ. एसके पाटील ने औषधीय व सुगंधित फसलों के उत्पादन और संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।