गर्मी आई बीमारी लाई

0
594

रुद्रपुर, गर्मी का मौसम शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। रुद्रपुर का जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में भी ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है। खासकर बच्चों को डायरिया खासी जुखाम और बुखार जैसी बीमारियां होने लगी है। जिला मुख्यालय रुद्रपुर का अस्पताल मरीजों से भरा हुआ है। आलम यह है कि बच्चों से लेकर बूढो तक सभी लोग बदलते मौसम और बढ़ती गर्मी का शिकार हो रहे हैं। जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो गर्मी के सीजन में रोजाना ओपीडी में 200 से अधिक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

मार्च 2019 के महीने में जहां अस्पताल की ओपीडी 14823 मरीजों को दर्ज किया गया था तो वहीं 1 अप्रैल 2019 से 18 अप्रैल 2019 तक लगभग 9000 से भी अधिक मरीजों ने अपना इलाज कराया है। गर्मी का कहर मासूम बच्चों में ज्यादा दिखाई दे रहा है गर्मी बढ़ने से बच्चों में खांसी जुखाम बुखार और डायरिया के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ का कहना है कि गर्मी आते ही बच्चों की बीमारी में भी इजाफा हुआ है बीमारियों से बचने के लिए बच्चों को अनावश्यक धूप में ना ले जाएं बाजारों में खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखें साथ ही बासी भोजन का प्रयोग ना करें।

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि गर्मी का सीजन शुरू होते ही अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है अस्पताल में 8 सौ, 9 सौ से ओपीडी अब 12 सौ तक पहुंचने लगी है। गर्मी से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए जिला अस्पताल में सभी दवाएं मौजूद हैं।