तो अब मोटरसाइकिल पर पहुंचेगी एंबुलेंस मरीजों तक

    0
    653

    बीते दिनों एंबुलेंस की कमी से अलग-अलग जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।कहीं एंबुलेंस ना पहुंचने से महिला को कूड़े की गाड़ी में डिलवरी करनी पड़ी तो कहीं दूध की गाड़ी में।इन सब परेशानियों को देखतें हुए अब राज्य सरकार ने मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा शुरु कर लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश की है।

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम निर्भीक का उद्घाटन कर निर्भय के लिए हीरो काॅप द्वारा दी गई 25 बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे सूबे के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला मुख्यालय पहुंचे जहां से पहले वे सीधे गोपीनाथ मंदिर गए। पूजा-अर्चना के बाद पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने हीरो काॅप द्वारा पुलिस को आपदा के समय काम आने के लिए पांच मोटरसाइकिल एंबुलेंस सहित 25 मोटरसाइकिल दी। जो पुलिस के विभिन्न कार्यों में प्रयुक्त की जाएगी। सीएम द्वारा इन मोटर बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।