रुद्रपुर, आमजन में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से गढवाल राईफल्स सेण्टर ने मंगलवार को पुलिस लाइन में देश प्रेम पर आधारित बैण्ड धुन सुनाई। गढवाल राईफल का बैण्ड देश प्रेम पर आधारित बैण्ड धुन सुनाने के लिए लैन्सडौन से रुद्रपुर आया है। बैण्ड धुनों का प्रदर्शन सूबेदार दयाराम जोशी के नेतृत्व में किया गया।
इस मौके पर बैण्ड धुन के माध्यम से जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वन्देमातरम्, मां तुझे सलाम, ए मेरे वतन के लोगों, सारे जहां से अच्छा, कदम कदम बढाये जा, ताकत वतन की हमसे है, कसके जाउं द्वारहटा आदि गीतों के प्रस्तुतिकरण से लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर आर्मी अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. सदानन्द दाते को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। डा. दाते ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि सभी लोगो को देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो सके।
मेजर विवेक शाह ने बताया गढवाल राईफल्स का बैण्ड कई बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ मे अपना प्रदर्शन दिखा चुका है। बुधवार को सुबह 11 बजे से गांधी मैदान, रुद्रपुर में बैण्ड धुन बजाई जाएंगी। उन्होने अधिक से अधिक लोगों से बैण्ड धुन सुनने की अपील की। इस अवसर पर कैप्टन आशीष राणा, एसपी क्राईम कमलेश उपाध्याय, एएसपी देवेन्द्र पिंचा, आरआई हीरा सिंह राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।