ठगी के आरोपित को पौड़ी पुलिस ने मिजोरम से किया गिरफ्तार

0
895
ठगी
FILE

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपित युवक को पौड़ी पुलिस ने मिजोरम से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर की थी 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी
शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित एसएसपी कार्यालय पर एसएसपी पी रेणुका देवी ने पत्रकारों से वार्ता की। एसएसपी देवी ने बताया कि 03 जून 2019 को कोला दरिया बैंजरों पट्टी निवासी देव चंद ने थलीसैंण थाने में ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। देवचंद ने पुलिस को बताया थाा कि एक व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर फलेक्स मिलर नाम के एक व्यक्ति से उससे फेसबुक की दोस्ती की थी। उक्त व्यक्ति ने उसे लंदन की एक फार्मा कंपनी में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। जिसके बाद आरोपित ने देवचंद से वीजा प्रोसेंसिंग के नाम पर पैसा मांगना शुरू कर दिया। पासपोर्ट व नौकरी से संबंधित अन्य दस्तावेज बनाने के नाम पर आरोपित ने देवचंद से 20 लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। एसएसपी ने बताया कि मामले के निस्तारण के लिए सीओ सदर पीएल टम्टा व एसओ सतपुली संतोष् पैथवाल के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आरोपित आर लाल स्वामलियाना को मिजोरम राज्य के वर्मा बार्डर स्थित कोलासिवा जनपद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपित युवक के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।