विधायक महेश नेगी प्रकरण पर पौड़ी पुलिस ने की जांच शुरू

0
833
महेश नेगी
द्वारहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण पर पौड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आईजी गढ़वाल ने उक्त प्रकरण की जांच देहरादून पुलिस से हटाकर पौड़ी पुलिस को सौंपे जाने के निर्देश दिए थे। उक्त प्रकरण की जांच अब श्रीनगर महिला थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी कर रही हैं। पौड़ी पुलिस का कहना है कि प्रकरण से संबंधित हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द विवेचना पूर्ण कर ली जाएगी।
द्वारहाट विधायक महेश नेगी प्रकरण संंबंधी सभी दस्तावेज पौड़ी पुलिस को उपलब्ध हो गए हैं। इनके आधार पर पौड़ी पुलिस ने मामले की विवेचना भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला की ओर से दून पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए थे। जिस पर आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने मामले की विवेचना पौड़ी पुलिस से कराए जाने के निर्देश जारी किए थे। साथ ही दून पुलिस को मामले से संबंधित सभी दस्तावेज जल्द पौड़ी पुलिस को सौंपे जाने के लिए भी कहा था।

एसएसपी पौड़ी पी रेेणुका देवी ने बताया कि विधायक प्रकरण से संबंधित सभी दस्तावेज पौड़ी पुलिस को उपलब्ध हो गए है। दस्तावेजों के आधार पर विवेचना शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना महिला थाना श्रीनगर थानाध्यक्ष दीक्षा सैनी कर रही हैं।