पौड़ी में छात्रा की मौत के बाद गढ़वाल के छात्रों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

0
692

पीड़ि‍त छात्रा की मौत के बाद आज उस मां के आंखों में सिर्फ शून्यता है, जिसके जीने का आखिरी भी छिन गया। पति की मौत 2013 में ही हो गई थी और आज बेटी भी युवक की क्रूरता की भेंट चढ़ गई। पिता का साया सिर से उठने के बाद से उस मां ने बेटी को मां और पिता दोनों का प्यार दिया था।

नम आंखों से मृतक छात्रा की मां बताती हैं, उनका बस एक ही सपना था कि किसी तरह पढ़-लिखकर बेटी अपने पैरों पर खड़ी हो जाए। उनकी बेटी को कभी किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, उन्होंने हमेशा यह कोशिश की। लेकिन, आज वो बेटी ही नहीं रही और वो बिलकुल अकेली हैं। बताया कि उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी ही उनका परिवार थी। इन दो लोगों के परिवार को शायद किसी की नजर लग गई।

एक माह पहले ही खरीदी थी स्कूटी 

मां ने एक माह पहले ही किसी तरह पैसे जमाकर बेटी के लिए स्कूटी खरीदी थी ताकि कॉलेज जाने में बेटी को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। स्कूटी खरीदे जाने के बाद से छात्रा बहुत खुश थी और हमेशा स्कूटी से ही गांव से कॉलेज आती-जाती थी। मां बताती हैं कि आज स्कूटी भी मायूस सी खड़ी होकर उसकी राह देख रही है कि शायद छात्रा लौटकर वापस आएगी।

कैंडल मार्च निकालकर दी छात्रा को श्रद्धांजलि

युवक द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने के बाद हुई छात्रा की मौत को लेकर पूरे गढ़वाल क्षेत्र में लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर छात्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने छात्रा को न्याय दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की। साथ ही आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही।

पौड़ी में छात्र-छात्राएं शाम को एजेंसी चौक पर एकत्रित हुए। यहां से कैंडल मार्च निकालकर छात्र अपर बाजार, कलक्टे्रट परिसर, धारा रोड होते हुए कंडोलिया मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर परिसर में शोक सभा आयोजित कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मार्च में गौरव सागर, नितिन रावत, अर्शी कुरैशी, राजेश भंडारी, मोहित रावत, दीपक नेगी, शुभम, सौरभ रावत आदि शामिल रहे।

रविवार देर शाम उत्तरकाशी में भी विभिन्न धार्मिक और राजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने पीड़ि‍त छात्रा की आत्मशांति के लिए कैंडल मार्च निकाला। संगठन पदाधिकारियों ने जिला कलक्ट्रेट परिसर के समीप भगवान कंडार देवता मंदिर से भैरो चौक होते हुए काशी विश्वनाथ चौक पर कैंडल यात्रा समाप्त की। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि पहाड़ में ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने रुद्रप्रयाग ऑलवेदर रोड निर्माण में कटिंग के दौरान मलबे में दबे मजदूरों की मौत पर भी संवेदना जताई गई। इस मौके पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर गोपाल थपलियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, रिलाइंस फाउंडेशन के भूपेंद्र रावत, अरविंद उनियाल, रेणुका सामाजिक संस्था के संदीप उनियाल, लोकरंग के सचिव सुरेंद्र पुरी, डॉ. चंडी प्रसाद भट्ट, डॉ. रामचंद उनियाल, छात्र नेता अमरिकन पुरी आदि मौजूद रहे।