पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कि सीएम रावत से मृतको को मुआवजा देने की मांग

0
783

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद चमोली में हुए जीप हादसे पर गहरा दुःख जताया है। प्रीतम सिंह ने जीप दुर्घटना में मृतकों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की दुर्घटनाओं से लोगों को असमय काल कल्वित होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में आये दिन होने वाले ऐसे हृदय विदारक हादसों को रोकने के उपाय किये जाने चाहिए। प्रीतम सिह ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत से दुर्घटना मे मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा दिये जाने तथा घायलों के उचित उपचार की भी मांग की है।

दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस पीड़ितों के साथ

प्रीतम सिंह ने मृतकों की आत्म षांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके परिजनों के साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर मृत आत्माओं को शन्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।

सीएम से की पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जनपद उत्तरकाशी के ग्राम सावणी में हुए भीषण अग्निकाण्ड पर भी गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि इस अग्निकाण्ड में ग्रामीणों को भारी क्षति हुई है तथा उनके आशियाने जल चुके हैं तथा उनके पास सिर छुपाने का ठिकाना भी नहीं है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पीड़ितों केा तत्काल राहत पहुंचाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान का षीघ्र मुआबजा दिये जाने की मांग की है।