अगिनकांड पीड़ितों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, बीजेपी पर साधा निशाना

0
1027

उत्तरकाशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को मोरी ब्लॉक के सांवणी गांव में आग से प्रभावित हुए परिवारों से मिले। इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए प्रभावित परिवारों के लिए 2 लाख पचास हजार की धनराशि दी। सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पुरोला विधायक राजकुमार अग्निकांड से प्रभावित हुए ग्रामीणों की सुध लेने के लिए सड़क मार्ग से जाखौल पहुंच कर ग्रामीणों की पीड़ा को सुना।
प्रीतम सिंह ने क्षेत्र में आये दिन हो रहे अग्निकांड पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि गत 17 वर्षों में एक दर्जन से अधिक घटनायें क्षेत्र हुईं, जिसमें जनहानि के साथ पशु हानि हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिस प्रकार वर्ष 2012-13 की आपदा में केदारनाथ में आपदा प्रभावितों को मुआवजा राशि दी गई थी। उसी तर्ज पर अग्निकांड प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए सीएम से वार्ता की जायेगी।
भाजपा सरकार के कथनी और करनी में फर्क: प्रीतम सिंह

प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य का विकास आपसी झगड़ों के चलते पूरी तरह बाधित है। जिससे जनता का सरकार से भरोसा उठने लगा है। टिहरी के जौनपुर ब्लॉक पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण पर कहा कि सरकार की कथनी व करनी में बड़ा अंतर है। भाजपा में चल रहे अंदरुनी झगड़े के कारण प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ गया है। सरकार आजीवन सहयोग निधि के नाम पर खनन और शराब माफियाओं से पैसा एकत्र करने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुखिया किसानों और कारोबारियों की आत्महत्या को फैशन बता रहा है, जो कि प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है। पर्वतीय क्षेत्रों के छोटे-छोटे ठेकेदार अपनी आजीविका चलाने के लिए विभागों में छोटे-मोटे काम करते थे, लेकिन सरकार ने बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचने के लिए ई-टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाई है। जिससे छोटे ठेकेदारों की रोजी-रोटी छिन गई है। केंद्र सरकार देश के पड़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों को पकोड़े तलने की नसीहत दे रही है। ये सरासर उन बेरोजगार नौजवानों के साथ भद्दा माजक है जो बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर रोजगार की आस लगाए हुए हैं। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कवि, जोत सिंह रावत, अमेंद्र बिष्ट, गंभीर सिंह रावत, गीताराम बिजल्वाण, देशपाल पंवार आदि मौजूद थे।