जनमाष्टमी पर राधा-कृष्ण ने की स्वच्छता अपील

0
489

जनमाष्टमी के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित पेन-इंडिया स्कूल में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी कड़ी में स्कूल के बच्चों ने निकटवर्ती क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया। इस दौरान राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बच्चों ने लोगों से क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की।

‘स्वच्छता का कर्म अपनाओ, इसे अपना धर्म बनाओ,’ विभिन्न स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता की अपील की। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने कहा कि त्यौहार के मौके पर घरों व धार्मिक स्थलों में विशेषतौर साफ-सफाई की जाती है। इसी के मद्देनजर जनममाष्टमी के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया।

सह-संस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि स्वच्छता के जरिये भी हम पर्यावरण संरक्षण में सहायक हो सकते हैं। बच्चों में स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से एक्टिविटी एजुकेशन दी जाती है। अभियान को सफल बनाने में स्कूल की वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी सहित अभिभावको भावना, कामिनी, नसरीन, दीपा, हीना, कोमल देवी आदि शामिल हुए।