पेन-इंडिया स्कूल ने छात्रा के जन्मदिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

0
849

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने सपेरा बस्ती भानियावाला में स्वच्छता अभियान चलाया। स्कूल की छात्रा के जन्मदिवस पर स्कूल प्रशासन की इस पहल का स्थानीय लोगों ने सराहा।

गौरतलब है कि पेन-इंडिया फाउंडेशन की ओर से भानियावाला स्थिति सपेरा बस्ती के निकट निशुल्क पेन-इंडिया स्कूल का संचालन किया जा रहा है। स्कूल के अधिकांश बच्चे सपेरा बस्ती में रहते हैं। इसे देखते हुए स्कूल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि स्कूल की छात्रा के जन्मदिवस को उनकी बस्ती में स्वच्छता अभियान के तौर पर मनाया जाएगा।

इस कड़ी में स्कूल में पहले केक काटकर स्कूली छात्रा निखत का जन्मदिवस मनाया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने स्कूल से लेकर बस्ती तक सफाई अभियान चलाया। बच्चों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘स्वच्छता ही सेवा’ ‘गांधी जी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छता का वादा’ ‘मेरा देश मेरी पहचान, इसलिए पहचान को साफ रखें’ आदि नारों से लिखी तख्तियों के साथ स्वच्छता रैली भी निकाली। स्कूल प्रशासन की अपील पर स्वच्छता अभियान में बच्चों के अभिभावकों ने भी साथ दिया।

इस दौरान संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया व प्रो.शिवराम ने बच्चों को मिष्ठान बांटे। डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि, “किसी भी समारोह के अवसर पर घर की साफ-सफाई की जाती है। ऐसे में स्कूल के लिए उसकी छात्रा का जन्मदिवस भी समारोह ही है। ऐसे में उनके बस्ती से साफ सफाई के जरिये बस्ती में रह रहे लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक होंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि, “स्कूली छात्रों की ओर से हर महीने में एक बार स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इससे बच्चों के साथ-साथ लोगों में भी स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।

स्कूल में वॉंलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा, दीपालिका, सचिन, अनिल, आरती पुंडीर, सिमरन सडाना, स्वपनिल गहलोत आदि ने भी सहयोग दिया।