पेन-इंडिया फाउंडेशन ने किया वॉलंटियर्स को सम्मानित

0
630

डोईवाला- पांच दिंसबर को हर साल अंतर्राष्ट्रीय वॉलंटियर दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में पेन-इंडिया फाउंडेशन ने अपने सभी वॉलंटियर्स को सम्मानित किया।

फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने बताय कि, “संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली में 17 दिसंबर 1985 के प्रस्ताव द्वारा पारित किया गया कि पांच दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय वालंटियर दिवस के रूप में मनाया जायेगा। साल 2001 में अंतरराष्ट्रीय वॉलंटियर दिवस मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई। यह दिवस स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन करने में लोगों की भागीदारी के सम्मान का एक वैश्विक उत्सव है।”

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत ने बताया कि, “फाउंडेशन के निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में निर्धन बच्चों को शिक्षा दे रही पूनम नौगाईं को एचिवर्स अवॉर्ड से पुरस्कृत किया।” पूनम जीबी पंत विश्वविद्यालय से बीएससी इन होम साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। पूनम छुट्टियों में रोजाना करीब दो माह तक पेन-इंडिया स्कूल में निशुल्क बच्चो को शिक्षा दे रही हैं। फाउंडेशन के निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के संचालन में कई समाज सेवी व सामाजिक संगठन सहयोग कर रहे हैं।” पूनम के अलावा कई नौकरीपेशा युवा व छात्र-छात्राएं भी वॉलंटियर्स के तौर पर सहयोग कर रहे हैं।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के सम्मानित वॉलंटियर्स
पूनम नौगईं, ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, पंकज बुड़ाकोटी, सुशील नौटियाल, प्रकाश पांडे, आरती पुंडीर, सिमरन सडाना, स्वपनिल गहलोत, मानषी नेगी, अनुकृति, नेहा जावा, यमुनी भंडारी, हिमांशु, पियुष कंडवाल, संदीप रावत शामिल हैं।