डोईवाला- निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने रैली के जरिये लोगों से ‘एकुजटता’ की अपील की। इस दौरान बच्चों ने तिरंगा हाथों में लेकर विभिन्न देशभक्ति के नारे लगाए।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले भानियावाला में संचालित निशुल्क संचालित शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से ‘एकजुटता’ की अपील की। भारत-पाकिस्तान युद्ध के माहौल में आम नागरिक के कर्तव्य लिखी तख्तियां व तिरंगा हाथों में लेकर बच्चों ने रैली निकाली। आम-जन ने भी पेन-इंडिया फाउंडेशन की इस कोशिश की सराहना की। साथ ही बच्चों ने पाकिस्तान में कैद भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की सकुशल वापसी की प्रार्थना की।
इस अवसर पर पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि, “पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ें हैं। अब यह पूरी दुनिया के लिए नासुर बन चुका है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के माहौल में फौज और सरकार अपना काम कर रही है। लेकिन इसके साथ ही जरूरी है कि आम नागरिक राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझे।” निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “आम नागरिक सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को शेयर करने से पहले राष्ट्र हित-अहित का आंकलन जरूर करे।” इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी ने बच्चों को भारतीय फौज के महान गौरव गाथा की जानकारी दी।
पेन-इंडिया फाउंडेशन की अपील
-किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं।
-एक-दूसरे पर धार्मिक छींटाकशीं न करें।
-सभी मिलकर एकता का प्रदर्शन करें।
-एक-दूसरे का सहयोग करें।
-सोशल मीडिया पर उन पोस्टों को फॉरवर्ड न करें जिसकी पुष्टि न की गई हो।
-किसी भी ख़बर को प्रसारित करने से पहले राष्ट्र हित-अहित का आंकलन करें।
-जिम्मेदार भारतवासी बनने का प्रयास करें।
-मातृभूमि की रक्षा से बड़ा कोई मज़हब नहीं।