पेन-इंडिया के बच्चों ने भारत सरकार को किया थैंक्स

0
547

डोईवाला- निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35-ए हटाने पर तिरंगा लहराकर जश्न मनाया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से भारत सरकार व आर्मी बधाई व शुभकामनाएं दी।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले भानियावाला में संचालित निशुल्क संचालित शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35-ए हटाने का जश्न मनाया। बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर ‘हाउज द जोश..हाइ सर’, वंदे मातरम, जय हिंद सहित विभिन्न नारों से भारत माता की जयकार के नारे लगाए।

इस अवसर पर पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने भारत सरकार व फौज को बधाई दी। साथ ही कहा कि, “पाकिस्तान पोषित आतंकवाद आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा बन चुका है।” सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ोकाटी ने कहा कि, “काफी समय से स्थानीय लोगों की लोगों की मांग थी कि जम्मू-कश्मीर को अलग केंद्र शासित प्रदेश की मान्‍यता मिले। केंद्र सरकार ने स्थानीय जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए धारा 370 हटाने का जो फैसला लिया वो काबिलेतारीफ है।”

इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी ने बच्चों को भारतीय फौज के महान गौरव गाथा की जानकारी दी।