पेन-इंडिया के नौनिहालों ने अपने मन के रंगों से बनाया उत्तराखंड

0
707

डोईवाला, पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, बच्चों ने उत्तराखंड के नक्शे में अपनी इच्छानुसार रंग भरे।

पेन-इंडिया स्कूल में उत्तराखंड स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। उत्तराखंड के नक्शे में अपनी इच्छानुसार रंग भरे, प्रतियोगिता में सभी बच्चों की पेंटिंग को सराहा गया। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने बताया कि, “भारत में अब भी आठ करोड़ से ज्यादा बच्चे किसी न किसी वजह से स्कूल नहीं जा पाते। कहा कि शिक्षित समाज से ही राष्ट्र व प्रदेश का विकास संभव है। स्कूल से वंचित समाज के निर्धन बच्चों के लिए ही पेन-इंडिया स्कूल का संचालन पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है।”

इस दौरान उत्तराखंड स्थापना दिवस पर पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने पेन-इंडिया स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें। कहा कि बच्चो का सर्वांगिण विकास ही पेन-इंडिया फाउंडेशन का उद्देश्य है। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका दीपालिका नेगी भी मौजूद रही।