डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के अधीन निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने सीबीएसई टॉपर गौरंगी चावला को बधाई दी। बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से गौरंगी चावला जैसे बनने की इच्छा जाहिर की।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक व बायोमेडिकल साइंटिस्ट डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि गौरंगी चावला युवाओं के साथ उन बच्चों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है जो सुविधाओं से मोहताज हैं। शहर या स्कूल छोटा हो या बड़ा, गौरंगी ने साबित कर दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने गौरंगी चावला को पुष्पगुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। गौरंगी ने भी पेन-इंडिया स्कूल में विजिटर के तौर पर आने की इच्छा जाहिर की। अनूप रावत ने कहा कि, “पेन-इंडिया स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे निर्धन परिवार से हैं। इनको सहयोग मिले तो यह बच्चे भी भविष्य में अच्छा कर सकते हैं।” पेन-इंडिया के नौनिहालों ने टॉपर गौरंगी चावला से मिल कर शुभकामनाएं दी।