पेन-इंडिया स्कूल के बच्चों ने दिया प्रदूषण रहित दिपावली का संदेश

0
770

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों व उनके अभिभावकों ने भानियावाला के बौराड़ी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही रैली के माध्यम से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के साथ स्वच्छ व शिक्षित समाज का का संदेश दिया गया।

रविवार को विशेष अभियान के तहत निशुल्क संचालित पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों ने दीपावली से पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया। स्कूल के बच्चों ने स्कूल से होते हुए बौराड़ी चौक, सपेरा बस्ती होते पुन: स्कूल तक रैली निकालकर प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया। बच्चों ने ‘मेरा देश मेरी पहचान, इसलिए पहचान को साफ रखें’, ‘जब दियो से हो सकता है उजियारा, तो क्यों लें हम पटाखों का सहारा’, ‘शिक्षित व सभ्य हो देश हमारा, ज्ञान के प्रकाश से मिटे अंधियारा’ आदि नारों से लिखी तख्तियों के साथ स्वच्छता रैली भी निकाली। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा की शिक्षा के साथ जरूरी है कि बच्चों को समाज के प्रति उनके कर्तव्यों की भी जानकारी दी जाए। स्वच्छता अभियान भी इसका एक हिस्सा है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि, “दीपावली से पूर्व घरों में साफ-सफाई के साथ सजाने की परंपरा है। जरूरी है कि सिर्फ अपने घरों तक ही सीमित न रहें, अपने क्षेत्र को सभी साफ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।” स्कूल में वॉंलंटियर शिक्षिका दीपालिका नेगी व पूनम नौगईं ने भी सहयोग दिया।