मास्क नहीं लगाया तो देना पड़ेगा 500 रुपये जुर्माना

0
372
कोरोना
FILE/Representative

रेलवे स्टेशन और ट्रेन में यदि आपने मास्क नहीं लगाया तो आपको 500 रुपये जुर्माना देना होगा। शुक्रवार से कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन का रुख काफी कड़ा हो गया है, वहीं रेलवे ने भी सख्ती शुरू कर दी है। यदि आपने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रा के दौरान मास्क नहीं लगाया तो आपको पांच सौ रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके लिए रेलवे भी यात्रियों को जागरूक कर रही है।

देहरादून में सामान्य क्षेत्रों में भी मास्क लगाने अनिवार्य कर दिया है, जो मास्क नहीं लगाएंगे उन पर कार्रवाई हो सकती है। इस संदर्भ में देहरादून जिलाधिकारी ने सभी सीमांत क्षेत्रों को निर्देश दिए हैं कि वह कोरोना परीक्षण की व्यवस्था करें।

देहरादून रेलवे स्टेशन वाणिज्य अधिकारी एसके अग्रवाल का कहना है कि उत्तर रेलवे के निर्देशन के बाद अब कर्मचारियों को जुर्माना लगाने का निर्देश दे दिया गया है। यदि कोई यात्री या स्टेशन पर आने वाला व्यक्ति मास्क नहीं लगाएगा तो उसे पांच सौ रुपये जुर्माना देना पड़ेगा