सभी जनपदों के लिए कुटुंब पेंशन स्वीकृतः सीएस

0
2629

देहरादून। स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों और उत्तराधिकारियों को दी जाने वाली कुटुंब पेंशन सभी जनपदों के लिए स्वीकृत की जा रही है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जिलाधिकारियों से जानकारी दी।

मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के साथ संगठन की विभिन्न प्रकरणों के संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को अनुमन्य कुटुम्ब पेंशन की स्वीकृति के संबंध में सभी जिलाधिकारियों से वीडियोंकांफ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। समस्त जनपदों में कुटुम्ब पेंशन स्वीकृत की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मृत स्वतंत्रता संग्रम सेनानी की विधवाओं को एक सहायक के साथ वोल्वो बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन के निर्माण के लिए देहरादून में चिह्नित भूमि के बाउन्ड्रीवाल का आगणन जिलाधिकारी द्वारा तैयार कराकर मसूरी-देहरादून प्राधिकरण को निर्माण कार्य कराये जाने के लिए प्रेषित किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आवासहीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारी को भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने के सम्बंध में मानक निर्धारित करते हुए शासनादेश निर्गत करने की कार्यवाही की जाएगी।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र/पौत्री के समान ही उनके धेवती को भी राज्याधीन सेवाओं में आरक्षण दिये जाने के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।
सभी जनपदों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों के परिचय पत्र शासनादेश दिनांक 18 अगस्त, 2017 द्वारा निर्धारित नये फारमेट में निर्गत करने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिए गए है। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कतिपय अन्य बिन्दुओं यथा विदेशों में रहने वाले प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को कुटुम्ब पेंशन दिए जाने, परिचय पत्र के आधार पर सरकारी गेस्ट हाउसों में ठहरने की सुविधा दिये जाने, परिवहन निगम की बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दिए जाने, बैठक में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी के पैतृक आवास, ग्राम पस्तौडा रानीखेत, जिला अल्मोड़ा में हैण्डपम्प लगाये जाने का अनुरोध किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव आनंदबर्द्धन, अपर सचिव धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन तथा संगठन की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट, अध्यक्ष अनूप सिंह, प्रदेश महामंत्री भद्रसेन नेगी, संगठन के संरक्षक रणजीत सिंह वर्मा आदि उपस्थित थे।