जेसीबी की गरज के आगे विरोध के स्वर फिके

0
713

रुद्रपुर- एनएच चौडीकरण के मार्ग में बादा बने भवनों पर जेसीबी जमकर गरजी जिसकी गरज के सामने विरोध के स्वर भी धीमे पड गये, एसडीएम ने भी विरोध करने वालों को जमकर फटकारा और मुआवजा लेने के बाद भी ना छोडने पर कटोर कार्यवाही की बात कहीं। रुद्रपुर में एनएच 74 के चौड़ीकरण में बाधा बने भवनों को ध्वस्तीकरण के लिए मंगलवार को प्रशासन एवं पुलिस फोर्स एक्शन में आ गया। अनेक भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। अभियान की शुरूवात में कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू किया, मगर एसडीएम ने लोगों को फटकार कर पुलिस फोर्स की मदद से भगा दिया।

भारी विरोध के बावजूद जेसीबी की गरज के सामने विरोध फिका पड गया और प्रशासन ने लम्बे समय से कब्जा जमाये बैठे लोगों के भवनों को ध्वस्त करने में आखिर कामयाबि हासिल कर ही ली। एनएच 74 की जद में आ रहे भवनों को हटाने की कवायद काफी समय से चल रही है, लेकिन बीच में मुआवजा वितरण पर रोक के कारण भवनों को नहीं हटाया जा सका। मुआवजा वितरण के साथ ही प्रशासन एक्शन में आ गया। मंगलवार को किच्छा रोड पर दूधिया मंदिर के समीप से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने विरोध किया, मगर उन्हें फटकार कर भगा दिया गया। जेसीबी गरजी तो पक्के भवन भरभरा कर गिरने शुरू हो गए। पूरी पुलिस फोर्स मुस्तैदी से लगी रही। देखते ही देखते अनेक भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। किसी की चाहरदीवारी टूटी तो किसी का पूरा मकान ही टूट गया। एनएच 74 चौड़ीकरण का कार्य यहां भवनों के ध्वस्त न होने के कारण रुका हुआ था।