ऐसे लोगों से रहें सावधान! मदद की गुहार, जेब से निकले 38 हजार रुपये

0
516
मदद
लॉक डाउन के दौरान समाजसेवियों एवं प्रशासन की मदद का कुछ लोग बेजा फायदा उठा रहे हैं। घर में राशन होने के बावजूद बांटा जा रहा राशन कई-कई बार लेना आम है। इधर शनिवार को एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जहां रोते हुए मदद की गुहार लगा रहे एक नेपाली की जेब से 38 हजार रुपये निकले। साथ मदद के लिए कोतवाली पहुंचे दूसरे व्यक्ति की जेब से तीन हजार रुपये निकले।
हुआ यह कि प्रशासन द्वारा मल्लीताल डीएसए मैदान में प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन कराये जाने के दौरान एक नेपाली मजदूर रोते हुए मदद की गुहार लगा रहा था। नगर कोतवाल ने कुछ शक होने पर कह दिया कि उसकी जेब में यदि 20 हजार रुपये से कम होंगे तो वह उसे अपने पास से 20 हजार रुपये देंगे। इस पर नेपाली की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 38 हजार रुपये मिले। उसे फटकारते हुए रुपये लौटा दिए गया। इसी तरह कोतवाली में मदद की गुहार लगाते हुए पहुंचे एक व्यक्ति की जेब से तीन हजार रुपये निकले।