भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के निदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच की ओर से नगर निगम प्रांगण से त्रिवेणी घाट तक पद यात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
एम्स निदेशक डॉ रविकांत को हटाये जाने की मांग को लेकर मंच द्वारा शहर में चलाया जा रहा आन्दोलन जारी है। एम्स निदेशक पर भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोप जड़ते हुए मंच से जुड़े तमाम कार्यकर्ता शुक्रवार की दोपहर मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में एक बार फिर से सड़कों पर उतरे और पैदल मार्च कर एम्स निदेशक को हटाए जाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि, “ऋषिकेश का एम्स हास्पिटल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। एम्स में कार्यरत आउटसोर्सिंग कम्पनी ‘प्रिंसिपल’ जोकि नॉन टेक्निकल के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती कराती है, उसको टेक्निकल पदों पर टेंडर दिए जाने की जांच की जानी चाहिए।” उन्होंने संस्थान के अधिकारियों द्वारा मंच को नोटिस के माध्यम से धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जंग भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ी जा रही है। जिसमे मंच अब किसी भी सूरतेहाल में बैकफुट पर नहीं आएगा।