स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे श्रद्धालु भेजे जा रहे वापस, बॉर्डर पर सख्ती

0
608
कुंभ
FILE

कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए अन्य प्रदेशों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगाई गई है। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी सख्ती दिखा रहा है।

आज से ही पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है और गंगा स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब से श्रद्धालु मकर सक्रांति पर स्नान के लिए हरिद्वार का रुख करते हैं। वहीं बाहरी प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के गंगा स्नान पर रोक लगाई गई है। इसको देखते हुए प्रदेश की सभी सीमाओं पर पुलिस बल, पीएसी व अर्धसैनिक पुलिस बल तैनात किये गय हैं।

गुरुवार सुबह नारसन बॉर्डर पर अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले करीब 100 से अधिक वाहनों को वापस भेजा। चेकिंग के कारण बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस ने चेताया है कि किसी को भी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार नहीं जाने दिया जाएगा। इस मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि संक्रमण को लेकर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोरोना नियमों का पालन कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों को पहचान पत्र देखकर बॉर्डर पार करने दिया जा रहा है।