बिना डिग्री के चला रहा मेडिकल स्टोर, सीएमओ से शिकायत

0
1152
डॉक्टर

विकासनगर। शेरपुर गांव में एक मेडिकल स्टोर संचालक बिना डिग्री के दवाएं बेच रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीएमओ से करते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संचालक युवाओं को बिना पर्चें के नशीले दवाएं भी दे रहा है। जिससे युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है।

हसनपुर निवासी रहीस अहमद ने आरोप लगाया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उनके बेटे को भी बिना पर्चे के दवाएं दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बेटे के इलाज में डेढ़ लाख रुपये खर्च आया। कहा कि संचालक के पास कोई डिग्री और डिप्लोमा भी नहीं है। अक्सर उसकी दुकान में रिश्तेदार बैठते हैं, जो कि अनपढ़ हैं। ऐसे में संचालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं न होने के कारण अधिकांश लोग इसकी मेडिकल स्टोर पर निर्भर हैं। उन्होंने संचालक की डिग्री और डिप्लोमा की जांच कराने की मांग की। सीएमओ डॉ. टीसी पंत का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। यदि बिना कागजातों के मेडिकल स्टोर का संचालन होता मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।