आधार कार्ड केंद्र बंद होने से लोग झेल रहे परेशानी

0
647

देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से बंद किए गए उत्तराखंड के 200 से ज्यादा आधार केंद्रों के कारण पब्लिक की जमकर फजीहत हो रही है। हालत ये है कि दून में फिलहाल सिर्फ तीन स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है, जहां सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, देवभूमि जनसेवा केंद्र (सीएससी) के अधिकारियों का कहना है कि जो भी संचालक अपने केंद्र को सरकार भवन में शिफ्ट कर देंगे, उनके आधार केंद्र को चालू कर दिया जाएगा।

दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने केंद्रों को सरकार भवनों में शिफ्ट न करने पर उत्तराखंड के दो सौ से ज्यादा आधार केंद्रों की आईडी ब्लॉक कर दी थी। इसके बाद अब दून सहित पूरे राज्य में नाममात्र के ही केंद्रों पर आधार बनाने का काम चल रहा है। दूसरी तरफ आज जहां तमाम सरकारी योजनाओं, बैंक खाता खुलवाने में आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई, वहीं स्कूल-कॉलेजों में दाखिले के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। चूंकि, अधिकांश केंद्र बंद किए जा चुके हैं तो ऐसे में जो केंद्र चालू हैं वहां लोगों को पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही। ये हाल सिर्फ देहरादून का नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में हो रहा है। उधर, सीएससी के स्टेट हेड ललित बोहरा का कहना है कि केंद्र सरकार ने साफ किया है कि अब सिर्फ उन्हीं आधार केंद्रों को चालू रखा जाएगा, जो सरकार भवनों में शिफ्ट हो जाएंगे। मकसद ये है कि सरकारी भवनों में यह केंद्र अधिकारियों की निगरानी में चलेंगे। जिससे आधार के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों में कमी आएगी। बताया कि जो संचालक अपने केंद्र सरकारी भवनों में शिफ्ट कर रहे हैं, उनकी आईडी को चालू कर दिया जा रहा है।