नैनीताल जिले में तब्लीगी जमात के कुल 96 लोग चिह्नित, सभी तक पहुंचा प्रशासन

0
483
नैनीताल
उत्तराखंड में निजामुद्दीन मरकज दिल्ली की तब्लीगी जमात की सूचनाओं से संबंधित एक और बड़ा राहत देने वाला समाचार है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जनपद में तब्लीगी जमात से संबंधित 96 लोग चिह्नित हुए थे और प्रशासन सभी तक पहुंच गया है। इनमें से 11 नैनीताल में, 34 हल्द्वानी में और 51 रामनगर में मिले हैं।
बुधवार देर शाम जारी प्रशासनिक विज्ञप्ति में इस जानकारी के साथ ही बताया गया है कि जनपद में अब तक कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत कुल 284 संदिग्ध मामले आए हैं। इनमें से 224 लोगों को उनके घर पर ही जबकि 154 को संस्थागत एकांतवास में रखा गया है। इनमें से 62 लोग मोतीनगर, 46 लोग टीआरएच सूखाताल यानी नैनीताल, 29 को रामनगर के छोई स्थित संसार होटल, 27 को टीआरएच रामनगर व 12 को रामनगर की खत्री धर्मशाला में रखा गया है। इनके अलावा 5 लोगों  को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज एवं 1-1 को हल्द्वानी के बेस व रामनगर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। यह भी बताया गया है कि जनपद में अब तक 79 लोगों के कोरोना के दृष्टिगत नमूने लिये गए हैं, इनमें से 74 के नमूनों की रिपोर्ट आई हैं, जो नकारात्मक हैं। शेष 5 के नमूने आने शेष हैं। माना जा रहा है यह वे ही पांच नमूने हैं, जिन्हें आज ही लिया गया है।