संचार सेवा की बदहाली से लोगों में आक्रोश

0
781

पिथौरागढ़। बीएसएनएल और निजी कंपनियों के सेवा की बदहाली से आक्रोशित लोगों ने संचार सेवा में सुधार की मांग को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन करते व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। साथ ही कहा कि शीघ्र ध्यान नही दिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

शनिवार को बंगापानी क्षेत्र के ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश गोस्वामी के नेतृत्व में बीएसएनएल और निजी कंपनियों के खिलाफ सेरा में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संचार सेवा की बदहाली से क्षेत्र के 20 हजार की आबादी प्रभावित परेशान है। कहा बीएसएनएल और निजी संचार कंपनियों की के मोबाइल नेटवर्क हमेशा खराब रहने के कारण लोगों को संचार सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होने पर सड़को पर उतरने की चेतावनी दी है। इस मौके पर करन रावत, पप्पू महर, महेश धामी सहित दर्जनों की संख्य में लोग शामिल थे।