देहरादून, प्रदेशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देहरादून में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया। अरविंद पांडे ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशव्यापी पहल “एकता के लिए दौड़ रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह आयोजन सरदार पटेल को समर्पित है। इस मौके पर दौड़ में सभी आयु वर्ग के युवाओं एवं युवा ह्रदय प्रदेशवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाजपा की ओर से पटेल पार्क स्थित मूर्ति में माल्यार्पण किया गया। यहां से विधायकों, सांसदों और सभासदों ने गांधी पार्क तक रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लिया। सभी ने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
उमधसिंह नगर जिले में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिले में कई स्थानों पर रन फाॅर यूनिटि (एकता के लिये दौड) का आयोजन किया गया। रुद्रपुर में पुलिस लाइन से दौड का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरिन्दरजीत सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। दौड़ पुलिस लाइन से होते हुए पेट्रोल पम्प नैनीताल रोड-अटरिया मोड से होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, अधिकारियों,कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया। दौड़ की समाप्ति के बाद पुलिस लाइन में एसएसपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली जाने वाली शपथ दिलाई।
उत्तरकाशी जिले में सुबह साढ़े नौ बजे रन फॉर यूनिटी के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर सुबह कीर्ति इंटर कॉलेज से प्रभात फेरी निकाली गई। पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड एवं एनसीसी कैडेट नगर में मार्चपास्ट किया गया। कीर्ति इंटर कॉलेज से बड़ेथी चुंगी और वापस कीर्ति इंटर कॉलेज तक रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।