राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद्द होने पर खेल प्रेमियों ने अनोखे अंदाज में किया विरोध

0
528

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली में शीतकालीन खेलों के रद्द होने पर खेल प्रेमियों के साथ ही एडवेंचर एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन ने विरोध का अनोखा अंदाज अपनाते हुए विंडर गैम्स एसोसिएशन तथा उत्तराखंड पर्यटन विभाग की बर्फ की फ्रेंडली कब्र एवं मम्मी बनाकर नारे बाजी की।
बतादें कि इस बार औली में रिकार्ड बर्फ गिरी है। जिससे यहां के हिमक्रीडा प्रेमियों के साथ ही स्थानीय व्यवसायियों में काफी उत्साह दिख रहा था। उन्हें आशा थी कि इस बार औली में उत्तराखंड सरकार व विंडर गैम्स एसोसिएशन मिलकर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेंगे। लेकिन एन वक्त खेलों से हाथ पीछे खींच लेने से लोगों में भारी निराशा है। होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह ने कहा की पर्याप्त बर्फबारी के बाद भी जिस तरह से औली में विंटर गेम्स रद्द कराए जा रहे हैं वह पर्यटन विभाग व सरकार की पर्यटन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने की नीति को जग जाहिर कर रही है। एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि औली में विंटर गेम्स का ना होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। अंतरराष्ट्रीय स्कीयर विवेक पंवार का कहना है कि प्रदेश की स्की संघ भारतीय ओलंपिक संघ के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है। कहा कि मान्यता को लेकर अब तक पेंच फंसा हुआ है जिसका खामियाजा हिमक्रीडा स्थली औली को भुगतना पड़ रहा है। खेल प्रेमियों का कहना है कि सरकार ने यदि शीघ्र ही कोई निर्णय न लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।