हाईटेंशन लाइन नहीं हटी तो मुख्यमंत्री निवास पर करेंगे आत्मदाह

0
571
 देहरादून

ऋषिकेश। ऋषिकेश से 66 केवी की बंद लाइन व टावर को हटाए जाने को लेकर पिछले ढाई वर्षों से ऊर्जा निगम की देहरी पर एड़िया रगड़ रहे एक उपभोक्ता ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि एक सफ्ताह के अंदर उक्त टावर को नहीं हटाया गया, तो वह मुख्यमंत्री के निवास के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।

बीस बीघा निवासी आशीष श्रीवास्तव ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, “वह वर्ष 2017 से शिव विहार कॉलोनी गुमानीवाला में लगे 66 केवी के टावर को हटाने की मांग ऊर्जा निगम से कर रहे हैं। यह लाइन ऋषिकेश से रुड़की तक जा रही है, लेकिन टिहरी बांध के कारण पुरानी टिहरी के झील में बदल जाने के कारण लाइन को बंद कर दिया गया है। जो कि विद्युत वितरण खंड टिहरी के अधीन आ रही है।”

श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने ऊर्जा निगम से किए गए पत्र व्यवहार में विभाग ने यह जानकारी दी कि यह लाइन पथरी पावर हाउस से ऋषिकेश तक निर्मित की गई थी, लेकिन वर्तमान में इसे बंद कर दिया गया है। जिसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। जिसके कारण लाइन के बीच में पडने वाली सभी खेती की जमीन बंजर हो रही है।

श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग ने लाइन को हटाए जाने के लिए उन्हें 1,38,773 रुपय का कच्चा एस्टीमेट दिया था, लेकिन विभाग ने इसकी स्वीकृति नहीं दी है। तब से यह मामला अभी तक अधर में लटका है। उन्होंने कहा कि इस लाइन को हटाए जाने के लिए वह विभाग के सभी अधिकारियों से लेकर मुख्य मंत्री के दरवाजे पर दस्तक दे चुके हैं, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी एक सप्ताह के अंदर यह लाइन नहीं हटी तो वह मुख्यमंत्री के निवास पर आत्मदाह करेंगे।