देहरादून। देहरादून में लोकसभा चुनाव में वाहनों के ड्यूटी में लगने के कारण 11 अप्रैल तक राजधानी से देहरादून व पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं राजनीतिक दलों ने मतदान को सफल बनाने के लिए निजी वाहनों को मतदान के दिन के लिए व्यवस्था करने की मांग की है।
रिस्पना पुल स्थित टैक्सी स्टैंड से रोजाना करीब 300 वाहनों का संचालन पहाड़ के रूटों पर होता है। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के कारण प्रशासन ने इस स्टैंड से करीब 250 वाहनों को लेकर उन्हें चुनाव ड्यूटी में लगाया है। सोमवार को करीब 100 , जबकि मंगलवार को करीब 150 टैक्सियां चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुई हैं ।
परिवहन निगम की देहरादून से पहाड़ के रूटों में जाने वाली 30 बसें भी चुनाव ड्यूटी में लगी हैं। बसों के भी चुनाव ड्यूटी में लगने से देहरादून से पहाड़ के क्षेत्रों और पहाड़ से दून आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कई मिनी बस भी चुनाव ड्यूटी में लगायी गयी हैं | चुनाव में मतदान के दिन प्राइवेट वाहन चालकों के लिए भी मतदान की व्यवस्था किए जाने की मांग कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गीता बिष्ट ने कहा कि मतदान कर्मचारियों से पहले ही वोट डलवाया जाता है, लेकिन प्राइवेट चालकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
दून-गढ़वाल जीप कमांडर समिति के सचिव सत्यदेव उनियाल ने बताया कि रिस्पना पुल स्थित स्टैंड से गढ़वाल के कई रूटों पर टैक्सियों का संचालन होता है। चुनाव में वाहनों के लगे होने से 11 अप्रैल तक यात्रियों को परेशानी रहेगी।