सुअरों के उत्पात से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन

0
769

चमोली जिले के जोशीमठ नगर में आजकल पालतु सुअरों ने आंतक मचाया हुआ है, जिससे वहां के लोग काफी परेशान है। यहां तक की नृसिंह मंदिर आहाते तक में इन सुअरों की गंदगी से श्रद्धालु भी दुखी नजर आ रहे है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भगवती प्रसाद नंबूरी के नेतृत्व में क्षेत्र की जनता ने एसडीएम के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सुअरों के मालिकों से इन्हें बाढे में बंद रखवाने की मांग की है। कहा कि पूरे नगर क्षेत्र में सुअरों द्वारा लोगों के खेतों, खलिहानों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वहीं इनके द्वारा फैलायी जाने वाली गंदगी से राह चलने वालों को भी भारी परेशानी हो रही है।

यही नहीं बद्रीनाथ धाम का मुख्य पड़ाव होने के साथ ही भगवान नृसिंह का मंदिर भी यहां पर है, जहां पर इन सुअरों द्वारा काफी गंदगी फैलायी जा रही है। जिससे भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने से पहले नृसिंह मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु भी इन सुअरों से परेशान व दुखी है। स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।