दो से अधिक बच्चों वाले भी लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव : सतपाल महाराज

0
435
सतपाल महाराज

सिंचाई, लोनिवि और पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें महाराज ने कहा कि 25 जुलाई, 2019 से पहले जिनके दो या दो अधिक बच्चे हैं, वे पंचायत चुनाव में प्रतिभाग कर पायेंगे। वे जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुखों के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराए जाने के पक्ष में हैं। इसे लेकर केंद्रीय पंचायत मंत्री को अवगत कराया गया है।

कैबिनेट मंत्री महाराज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश का विकास सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तेजी से हा रहा है। प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद भी मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों को विभागीय सचिवों की सीआर लिखने अनुमति मिलने की पैरवी करते हुए कहा कि विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि इस बात की पैरवी सरकार से करें, ताकि प्रदेश में सरकार व नौकरशाही के बीच अनुशासन कायम हो। उन्होंने कहा कि अनुशासन कायम करने के लिए सीआर लिखने का दायित्व दिया जाना जरूरी है।

पंचायतों में प्रमुख को बीडीओ और जिला पंचायत अध्यक्ष को सीडीओ की सीआर लिखने की इजाजत दी गई है, जिससे अनुशासन कायम हुआ है। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें। गांव-गांव तक जनता के बीच जाकर स्थानीय मेलों व संस्कृति को बढ़ाने का काम करें। ग्रामीण क्षेत्रों की संस्कृति व पर्यटन के महत्व को देखते हुए जौनसार के जागड़ा मेले व भिलंगना के दुध्याड़ी मेले को राजकीय घोषित करने का काम किया गया है।

प्रदेश में पर्यटन के तहत वैश्विक स्तर की व्यवस्था बनाने काम किया जा रहा है। शीतकालीन तीर्थाटन की ओर तेजी से कदम बढ़ाये जा रहे हैं। शिव, शाक्य व वैष्ण्यव सर्किट बनाककर पर्यटन को हर क्षेत्र से जोड़ने का काम किया जा रहा है। पंचायतों के सुदृढ़ीकरण काम भी तेजी से किया जा रहा है।