संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास में आतंकियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

0
885

(अल्मोड़ा) भारत और अमेरिका के संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास के तहत गुरुवार भारतीय सेना की ओर से आंतकियों के खिलाफ ऑपरेशन का डैमो प्रदर्शित किया गया।ऑपरेशन में 16 आतंकियों के ढ़ेर के दौरान एक सेना का एक जवान भी घायल हो गया।
गुरुवार सुबह झूलादेवी के पास चौबटिया के जंगल में आतंकवादी ठिकानों सूचना सेना को मिली। जिसके बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन शुरू किया। चौबटिया पहाड़ी के दूसरी ओर स्थित बेस कैंप से कमांडो आतंवादी ठिकानों की ओर रवाना हुए। विभिन्न ग्रुपों में बंटे कमांडों ने योजनाबद्ध तरीके आतंकी ठिकाने वाले क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर मोर्चा संभालते हुए आतंवादियों के एक ठिकाने तक पहुंचने के बाद कमांडो ने उसे ध्वस्त कर दिया। इसी बीच आतंवादियों ने भी सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने सबसे पहले क्लिफ चॉप असाल्ट तकनीक की मदद से आतंकवादियों के एक बंकर को बर्बाद किया। इसके बाद स्क्रेमिस ऑर्डर अटैक के माध्यम से एक-एक कर सभी बंकरों को तबाहर कर दिया। इस दौरा सेना का एक जवान भी ऑपरेशन में घायल हो गया। जबकि पहाड़ियों में छिपे सभी 16 आतंकियों को सफलता पूर्वक ढेर कर दिया।