हत्या के प्रयास की झूठी कहानी से पुलिस ने उठाया परदा

0
838
Crime,Loot
Representative Image

बदमाश कितना भी शातिर क्यों न हो पर कानून के चंगुल में आखिर आ ही जाता है। ऐसे ही एक झूठे प्रकरण में हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस की टीम सच्चाई की तह तक पहुंच गई है। पुलिस को हत्या के इरादे से गोली मारने की सूचना देने वाला पीड़ित ही खुद अपराधी निकला, पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने पड़ोसियों को फंसाने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलवाकर सनसनी फैलाई।

रविवार रात्रि करीब 11 बजे ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर झाल में हुए ताबड़तोड़ गोलीकांड की आवाज से धर्मनगरी दहल उठी थी। एक के बाद एक करीब 10 गोलियों की आवाज लोगों को सुनाई दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक कार मिली जिस पर गोलियों के निशान व चालक वाली सीट पर एक घायल व्यक्ति मिला। घायल ने बताया कि उसका नाम सुशील त्यागी है और वह दिल्ली का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके पड़ोसी चार युवकों ने हत्या के इरादे से उस पर हमला किया और गोली चलाकर भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल से बरामद कार को कब्जे में ले लिया और पीड़ित को नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती कराया था।

घायल के बयान के आधार पर पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई थी। जब पुलिस ने केस की जांच की तो सच्चाई खुद सामने आने लगी। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और तमाम जानकारी जुटाई तो पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई। घायल सुशील त्यागी ने पुलिस को अपनी हत्या के प्रयास की झूठी कहानी सुनाई थी। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत ने बताया कि केस को सुलझा लिया गया है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।